initiative-candidates-will-be-able-to-enroll-online-in-vallabhnagar-by-election
initiative-candidates-will-be-able-to-enroll-online-in-vallabhnagar-by-election

पहल: वल्लभनगर उपचुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन कर सकेंगे नामांकन

उदयपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा अपनाए जा रहे सूचना प्रौद्योगिकी के नवाचार भी देखने को मिलेंगे। उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयार किए गए वेबपोर्टल और मोबाइल एप एन-कोर पर जाकर नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे। प्रत्याशी मनचाहा टाइम स्लॉट भी चुन सकेंगे और चुने गए टाइम स्लॉट पर प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में जाकर मूल दस्तावेज जमा करवा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही बिहार चुनाव में यह प्रयोग किया गया था। अब राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों को यह सुविधा मिलने जा रही है। मूल दस्तावेज रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में पेश करने होंगे जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा हाल ही यह नवाचार किया गया है। इसके लिए एन कोर नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया गया है और इसी नाम से एक वेब पोर्टल भी बनाया गया है। कोविड के मद्देनजर भी यह प्रयोग प्रत्याशियों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है और इससे नामांकन प्रक्रिया में लगने वाला समय और श्रम भी बचेगा। इसके लिए प्रत्याशी को अपने दस्तावेज स्कैन करके इस पोर्टल पर अपलोड करने होंगे और निर्धारित समय पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में मूल दस्तावेज पेश करने होंगे। अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. मजहर हुसैन ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही एन कोर एक्टीवेट होगा और प्रत्याशी इस सुविधा का उपयोग कर पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने सी-विजिल एप सहित निर्वाचन अनुभाग से जुडे तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सी-विजिल एप पर केन्द्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कोविड से बदलेगी चुनावी रंगत उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा के उपचुनाव के संबंध में शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने बताया कि उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट उपचुनाव में 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं या दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से अपना मताधिकार प्रयोग करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रशासन के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। अभी तक 11073 मतदाताओं में से 550 मतदाताओं ने पोस्टल बेलेट का विकल्प अपनाया है। 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं या दिव्यांग मतदाताओं को नामांकन से पांच दिन पूर्व फॉर्म 12-डी दिया जाएगा। इस फार्म के जरिए एक बार पोस्टल बेलेट का विकल्प चुनने के बाद मतदाता पोलिंग बूथ पर आकर ईवीएम के जरिए वोट नहीं डाल सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in