अजमेर में सावन के पहले दिन बरसे इन्द्रदेवता
अजमेर में सावन के पहले दिन बरसे इन्द्रदेवता

अजमेर में सावन के पहले दिन बरसे इन्द्रदेवता

अजमेर, 06 जुलाई(हि.सं)। अजमेर शहर सहित तीर्थ नगरी पुष्कर में सावन के प्रथम सोमवार को इन्द्रदेवता ने मेहरबानी की। आसमान से आग बरसती भीषण गर्मी के कारण बेहाल लोगों को शाम होते होते राहत प्रदान की। दोपहर बाद मेघ जमकर बरसे । दोपहर में अचानक ही आकाश में बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया और भीषण गर्मी के कारण बाजार सुनसान नजर आ रहे थे वो बरसात आने से पुनः आबाद हो गए। तेज बरसात होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली । अजमेर में आनासागर के गेट जो पिछले एक सप्ताह से खुले थे वे बारिश आने की नाउम्मीदी में आज ही बंद किए गए थे। इंद्रदेवता की मेहरबानी हुई और आसमान से राहत बरसने लगी। पुष्कर में तो परिक्रमा मार्ग, सावित्री मार्ग, वराह घाटचौक, पुराने रंगजी मन्दिर माली मोहल्ला सहित निचली बस्तियों में पहली बरसात में ही पानी भरने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के अंदर लोगों के लिए एसी, कूलर तक फेल हो गए जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आग बरसती गर्मी के कारण लोग बाजारों में निकलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे। कोरोना और गर्मी के कारण लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर रख हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in