increase-in-vaccine-in-the-state-due-to-lack-of-vaccine-increase-of-twenty-one-thousand-new-patients-in-nine-days
increase-in-vaccine-in-the-state-due-to-lack-of-vaccine-increase-of-twenty-one-thousand-new-patients-in-nine-days

प्रदेश में वैक्‍सीन की कमी से बढी चिंता, नौ दिनों में ही इक्‍कीस हजार नए मरीजों की वृद्धि

जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। राज्य में बढ़ते एक्टिव केस और गंभीर मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सबसे बड़ी समस्या वैक्सीन को लेकर खड़ी हो गई। शनिवार को जयपुर के साढे तीन सौ से ज्यादा वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण बंद हो गया। भरतपुर, करौली, अलवर, झुंझुनूं में भी कई सेंटर पर वैक्सीन लगाने के लिए डोज ही नहीं है। चौडा रास्ता स्थित मातृ एवं शिशु राजकीय अस्पताल में वैक्सीन की कमी के कारण लोगों ने हंगामा कर दिया जिससे टीकाकरण का कार्य रोक देना पडा। प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने भी शनिवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि राजस्थान में वैक्सीन की कमी जल्द पूरी हो जाएगी। केंद्र से जल्द ही प्रदेश को वैक्सीन की बड़ी खेप मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि शुक्रवार सुबह प्रदेश में करीब 9.70 लाख वैक्सीन डोजेज शेष थीं। प्रतिदिन करीब 5.18 लाख वैक्सीन औसतन राजस्थान में लगाई जा रही हैं। शनिवार का वैक्सीनेशन का कार्य पूरा होने के बाद प्रदेश में करीब 5 लाख वैक्सीन डोजेज ही बचेंगी हैं जो आगे वैक्सीनेशन के लिए अपर्याप्त हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि केन्द्र सरकार से वैक्सीन की 3.83 लाख डोजेज की अगली खेप 12 अप्रेल को आना प्रस्तावित है। इस कारण राजस्थान में कल कई जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य बंद करना पड़ेगा। 3.83 लाख डोजेज से भी एक दिन से अधिक वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रेल को ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रेल को आंबेडकर जयंती तक 'टीका उत्सव' मनाने का आह्वान किया है लेकिन राज्यों में वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में टीका उत्सव कैसे मनाया जा सकता है? उन्होंने स्वीकार किया कि वैक्सीनेशन के कार्य में कोई राजनीति नहीं की जा रही है लेकिन तथ्यों से स्पष्ट है कि अनेक राज्यों में वैक्सीन की कमी है। केन्द्र सरकार को सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन डोजेज की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि अप्रैल के नौ दिनों में ही राज्य में 21 हजार 138 नए मरीजों की वृद्धि हो चुकी हैं, जबकि इस अवधि में संक्रमण के कारण 80 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 3970 नए मरीजों का इजाफा हुआ हैं, जबकि विभिन्न जिलों में 12 मरीजों का दम टूट गया है। राज्य में शुक्रवार को 3 हजार 970 केस मिले हैं। ये एक दिन में सामने आए कोरोना केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 24 नवंबर 2020 को 3 हजार 314 केस का आंकड़ा अब तक सर्वाधिक रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in