inauguration-of-women39s-self-defense-camp-by-police-commissionerate
inauguration-of-women39s-self-defense-camp-by-police-commissionerate

पुलिस आयुक्तालय की तरफ से महिला आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ

जोधपुर, 10 अप्रेल (हि.स.)। महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र आयुक्तालय जोधपुर तथा मातृ शक्ति सेवा संस्थान व राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ आरआईआईटी कंप्यूटर सेंटर महामंदिर में किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निर्मला विश्नोई ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पुलिस के ट्रेनर द्वारा सात दिवसीय शिविर में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र आयुक्तालय जोधपुर जगह-जगह पर आत्मरक्षा शिविर का आयोजन कर महिलाओं व बािलकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वह शिविर के माध्यम से मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनेगी, उनका मनोबल बढ़ेगा। अपने अधिकारों के प्रति सचेत व जागरूक होगी और एक मजबूत कड़ी के रूप में समाज में अपना योगदान देगी। इस दौरान खुशालराम, हरदीप सिंह सलूजा, कुसुमलता परिहार, वंदना परिहार, रेखा परिहार, हबीबुर्रहमान खिलजी, संतोष चौधरी, ओम सिंह राजपुरोहित, नीतू त्रिवेदी, ज्योति टाक, सुधीर बिश्नोई, परगाराम, भावना मोयल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in