inauguration-of-health-and-lifestyle-expo-for-au-bank-jaipur-marathon
inauguration-of-health-and-lifestyle-expo-for-au-bank-jaipur-marathon

एयू बैंक जयपुर मैराथन के लिए हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्सपो का उद्घाटन

जयपुर, 10 फरवरी (हि. स.)। बहुप्रचलित मैराथन में से एक एयू बैंक जयपुर मैराथन के 12वें संस्करण का आगाज 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर थीम ‘सेलिब्रेटिंग लव फॉर लाइफ’ पर होगा। मैराथन में जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्सपो का उद्घाटन समारोह बुधवार को संस्कृत युवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, सीईओ मुकेश मिश्रा, कलानेरी आर्ट गैलेरी के सीईओ विजय शर्मा और जयपुर सिटी रनिंग एंबेसडर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ जेएलएन मार्ग स्थित, कलानेरी आर्ट गैलेरी के आंगन में किया गया। कार्यक्रम में मैराथन की आधिकारिक विशेष रंगीन टी-शर्ट का भी अनावरण किया गया। समारोह के दौरान संस्कृत युवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि पहले जयपुर मैराथन में धावकों और जनता को आकर्षित करने के लिए प्रसिद्ध हस्तियों को आमंत्रित किया जाता था, लेकिन अब यह अपने आप में एक सेलिब्रिटी बन चुकी है। अगला लक्ष्य जयपुर मैराथन को दुनिया का सबसे बड़ा लक्ष्य बनाना है। उन्होंने कलानेरी आर्ट गैलरी के सीईओ विजय शर्मा को जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्सपो अपनी गैलेरी में आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया। एक्सपो के 2 दिन धावक अपने बैज लेने के लिए आएंगे। 12 फरवरी को जयपुराइट्स में उत्साह और जोश का विकास करने के लिए जयपुर रनर अवार्ड और 13 फरवरी को एंबेसडर मीट का आयोजन होगा। मुख्य मैराथन वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in