in-rajasthan-the-number-of-dead-birds-increased-to-6937-with-88-new-deaths
in-rajasthan-the-number-of-dead-birds-increased-to-6937-with-88-new-deaths

राजस्थान में 88 नई मौतों के साथ मृतक पक्षियों का आंकड़ा बढक़र 6937 हुआ

जयपुर, 27 जनवरी (हि. स.)। राजस्थान में एवियन इन्फ्लूंएजा (बर्ड फ्लू) का संक्रमण अब 17 जिलों तक सिमट गया है। बीते कई दिनों से भोपाल की रेफरल लैब से राज्य के 17 जिलों के अलावा अन्य किसी भी जिले के सैम्पल पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। चिंता इस बात की है कि राज्य के विभिन्न जिलों में पक्षियों की असामान्य मौतों का सिलसिला अबतक नहीं रूक नहीं पा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में बुधवार शाम तक गुजरे 24 घंटों में भी 88 पक्षियों की मौत हुई। इनमें 54 कौएं, 4 मोर, 10 कबूतर व 20 अन्य पक्षी शामिल रहे। इन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 6937 पक्षियों की मौत हो चुकी हैं। जिनमें 4853 कौएं, 413 मोर, 593 कबूतर तथा 1078 अन्य पक्षी शामिल रहे। बर्ड फ्लू के संक्रमण का दायरा राज्य के सत्रह जिलों जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़़, टोंक, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं व भीलवाड़ा तक ही सिमटा हुआ हैं। पशुपालन विभाग ने राज्य के 27 जिलों से 272 सैम्पल्स भोपाल की रेफरल लैब को भेजे थे, जहां से इन जिलों के 67 सैम्पल्स में ही एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण माना गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in