in-jlf39s-virtual-avatar-well-known-authors-will-express-books-and-views
in-jlf39s-virtual-avatar-well-known-authors-will-express-books-and-views

जेएलएफ के वर्चुअल अवतार में जाने-माने लेखक करेंगे किताबों व नज़रिये की अभिव्यक्ति

जयपुर, 08 फरवरी (हि. स.)। सबसे बड़े लिटरेचर शो के नाम से प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 14वां संस्करण वर्चुअल रूप में 19 से 28 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा। यह बहु-प्रतीक्षित साहित्य उत्सव दुनिया के श्रेष्ठ लेखकों, चिंतकों और वक्ताओं के माध्यम से विविध अभिव्यक्तियों को मंच प्रदान करेगा। इसमें ग्लोबल बेस्टसेलर द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाईट-टाइम से चर्चित प्रसिद्ध लेखक और कवि मार्क हेडन अपने लेखन की प्रेरणा के बारे में बात करेंगे। लोकप्रिय लेखक फिलिप पुलमैन भी फेस्टिवल में वैकल्पिक वास्तविकता के विषय में अपना नज़रिया प्रस्तुत करेंगे। एक अन्य सत्र में दो मुखर लेखिकाएं दीपा अनाप्पारा और एनी ज़ैदी भारतीय समाज में व्याप्त असमानता और विरक्ति पर अपनी राय रखेंगी। आयरलैंड के महान उपन्यासकार कॉम तोइबिन एक सत्र में श्रोताओं के साथ अपनी लेखन प्रक्रिया और अपनी बेस्टसेलिंग किताब द मास्टर के बारे में बात करेंगे। साहित्य के ‘कुम्भ’ में एक सत्र अवनी दोशी के बुकर प्राइज के लिए नामांकित बन्र्ट शुगर पर भी आधारित होगा। इस सत्र में हरीश और उनकी पुरस्कार-विजेता जयश्री कलाथिल, लेखक और अनुवादक अरुणी कश्यप के साथ अपने काम और इतिहास, भूगोल, राजनीति व लोककथाओं के विषय में चर्चा करेंगे। चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी और प्रिया अटवाल कथा और तथ्यों के माध्यम से खूबसूरत महारानी जिन्दन कौर को सजीव करेंगी। प्रसिद्ध इतालवी भौतिक विज्ञानी और लेखक कार्लो रोवेली अपने प्रेरणा स्रोत प्राचीन बौद्ध नागार्जुन और अज्ञात को जान पाने के अपने सफऱ का वर्णन करेंगे। फेस्टिवल के एक यादगार सत्र में मशहूर कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा और जानी-मानी यात्रा लेखिका तृप्ति पांडे नृत्य और रचनात्मकता पर बात करेंगी। पठन-पाठन और चर्चा के एक अन्य आकर्षक सत्र में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले और लेखिका मालाश्री लाल महान बांग्ला लेखक, कवि और नाटककार माइकल मधुसुदन दत्त के दुखद जीवन के विरोधाभासों पर केन्द्रित होगा। फेस्टिवल के एक सत्र में प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और जानी-मानी लेखिका व स्तंभकार शोभा डे के बीच चोपड़ा की आत्मकथा अनफिनिशड पर भी चर्चा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in