in-dungarpur-30-officers-will-do-cross-checking-of-353-gram-panchayats-in-next-4-days
in-dungarpur-30-officers-will-do-cross-checking-of-353-gram-panchayats-in-next-4-days

डूंगरपुर में अगले 4 दिन में 30 अधिकारी करेंगे 353 ग्राम पंचायतों की क्रॉस चैकिंग

डूंगरपुर, 03 मई (हि.स.)। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना महामारी के कहर से लोगों को बचाने के लिए धरातलीय प्रयास की पहल की है। इसके अंतर्गत अगले 4 दिनों में 30 अधिकारी 353 ग्राम पंचायतों सात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डोर-टू-डोर क्रॉस चैकिंग कर फैक्ट जानकारी जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। इस संदर्भ में जिला कलक्टर ओला ने सोमवार को इन अधिकारियों की बैठक ली तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर ओला ने कहा कि लाख प्रयासों के बावजूद भी जिला कोविड चिकित्सालय में कोविड संक्रमित मरीज ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमूमन यह देखने में आ रहा है कि लोग प्रारंभिक लक्षण होने पर भी लापरवाह बने हुए हैं तथा ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने पर ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में हमारा प्रयास है कि ऐसे लोग जिनका ऑक्सीजन सैचुरेशन कम है, वह पहली स्टेज में ही हम तक पहुंच सके, जिससे कि उन्हें गंभीर स्थिति का सामना नही करना पडे। उन्होंने बताया कि इस हेतु जिला प्रशासन के द्वारा सात बिंदुओं की क्रॉस चेक लिस्ट बनाई गई है तथा 30 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक अधिकारी को तीन पंचायत दी गई है। उन्होंने कहा कि अब हमारा प्रयास जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर डोर-टू-डोर तक पहुंच कर ग्राउण्ड फैक्ट्स लेकर गंभीर संक्रमित को समय पर चिकित्सालय तक पहुंचाना है। साथ ही आमजन को भी इस हेतु जागरूक करना है। बैठक में जिला कलक्टर ओला ने कहा कि क्रास चैकिंग में सभी अधिकारी वास्तविक फैक्ट रिपोर्ट दे। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करते हुए धरातलीय स्थिति को देखे। अगर कोई सुझाव हो तो भी नोट कर बताये। उन्होंने कहा कि सभी कोविड डेडिकेटेड होकर अगले चार दिन में कार्य करें। हमारा उद्देश्य जीवन बचाना है। हिंदुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in