iit39s-female-assistant-professor-dies-during-treatment-at-aiims
iit39s-female-assistant-professor-dies-during-treatment-at-aiims

आईआईटी की महिला सहायक प्रोफेसर का एम्स में इलाज के दौरान निधन

जोधपुर, 16 मई (हि.स.)। जोधपुर में जानलेवा बन चुके कोरोना ने रविवार को गणित की एक प्रतिभाशाली सहायक प्रोफेसर को छीन लिया। आईआईटी जोधपुर में सहायक प्रोफेसर डॉ. वंदना शर्मा का कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में इलाज चल रहा था। आज उनको बचाया नहीं जा सका। आईआईटी जोधपुर में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है। यहां पर अब तक 225 से अधिक छात्र व शिक्षक संक्रमित हो चुके है। आईआईटी में सहायक प्रोफेसर डॉ. वंदना को बहुत प्रतिभाशाली माना जाता था। गणित की जटिल से जटिल मसले वह चुटकियों में हल कर देती थी। आईआईटी के निदेशक डॉ. शांतनु चौधरी ने बताया कि हमने एक होनहार प्रोफेसर को खो दिया। नोएडा की मूल निवासी वंदना को कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉ. वंदना ने आईआईटी मद्रास से घणित में अपना मास्टर्स किया था। इसके बाद अमेरिका की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी से वर्ष 2013 में डॉक्टरेट किया था। वर्ष 2014 से 2019 तक उन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने दो वर्ष पूर्व आईआईटी जोधपुर में कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि आईआईटी जोधपुर प्रबंधन की ओर से अपने छात्रों व फैकल्टी मेंबर को कोरोना से बचाव के भरसक जतन किए गए। कदम-कदम पर एहतियात बरते जाने के बावजूद 225 से अधिक छात्र व कुछ फैकल्टी मेंबर कोरोना संक्रमित हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in