ignou-december-2020-session-examinations-from-monday
ignou-december-2020-session-examinations-from-monday

इग्नू की दिसम्बर 2020 संत्रात परीक्षाऐं सोमवार से

जयपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के फैलने के कारण इस बार दिसम्बर, 2020 संत्रात परीक्षाएं 08 फरवरी से आयोजित करेगा। क्षेत्रीय केन्द जयपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की दिसम्बर 2020 परीक्षाए कोरोना महामारी के कारण दिसम्बर माह में संभव नहीं हो पाई थी। छात्र हितों को ध्यानमें रखते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी दिसम्बर 2020 संत्रात परीक्षाएं 08 फरवरी 2021 से आयोजित करने का फैसला लिया है जो कि 13 मार्च 2021 तक चलेगी। 08 फरवरी 2021 से आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मलित होन वाले विद्यार्थियों की संख्या 6,90,668 है तथा क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के अधीन 48,547 विद्यार्थी आते है। पूरे भारतवर्ष में 837 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें से 104 परीक्षा केन्द्र जेलों में स्थापित किये गये है तथा क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के अधीन 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गये जिसमें से 07 परीक्षा केन्द्र जेलों में स्थापित किये गये है। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी। उन्होनें यह भी बताया कि जो विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित होना चाहता है वो विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.ignou.ac.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड़ कर सकते है। परीक्षा में सम्मलित होने के लिए विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र और इग्नू का विद्यार्थी पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा। विवि ने जनवरी सत्र 2021 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आंरभ कर दी है, नये प्रवेश की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 रखी गई है। तथा पुनः प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 रखी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in