if-the-government-were-there-then-the-body-of-the-priest-would-not-have-to-be-brought-to-jaipur-for-justice-raje
if-the-government-were-there-then-the-body-of-the-priest-would-not-have-to-be-brought-to-jaipur-for-justice-raje

सरकार ही होती तो न्याय के लिए पुजारी का शव जयपुर नहीं लाना पड़ता : राजे

जयपुर, 09 अप्रैल (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने दौसा जिले के टीकडी गांव में ज़मीन हड़पने के कारण सदमे से जान गंवाने वाले पुजारी शंभू शर्मा की मृत्यु के मामले में राज्य की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि लगता है राज्य में सरकार नाम की कोई संस्था नहीं है, क्योंकि यदि यहां सरकार ही होती तो भाजपा नेता व सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को न्याय के लिए पुजारी का शव जयपुर नहीं लाना पड़ता। पूर्व सीएम ने कहा कि यह एक प्रकरण नहीं है, आए दिन प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही है लेकिन सरकार है कि हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इनको रोकने के लिए कुछ उपाय ही नहीं कर रही। राजे ने कहा कि मंदिर के मूक-बधिर गरीब पुजारी की सदमे से हुई इस मृत्यु ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है, लेकिन मानवीय संवेदनाओं से जुड़े इस मसले पर सरकार ने जऱा भी गम्भीरता नहीं दिखाई है। जबकि यह एक ऐसा जघन्य अपराध है जिसकी जितनी भी भत्र्सना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि सरकार की ख़ामोशी की वजह से राजस्थान जैसा शांत प्रदेश अपराधों का गढ़ बन गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in