if-the-doctor-did-not-pick-up-the-call-the-alwar-city-council-chairman-scrambled-with-staff-and-uproar
if-the-doctor-did-not-pick-up-the-call-the-alwar-city-council-chairman-scrambled-with-staff-and-uproar

डॉक्टर ने कॉल नही उठाया तो हॉस्पिटल पहुंच अलवर नगर परिषद सभापति ने स्टॉफ से की हाथापाई और हंगामा

अलवर, 17 (हि.स.)। हरीश हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हरीश गुप्ता को नगर परिषद सभापति बिना गुप्ता का फोन नहीं उठाना भारी पड़ गया। सोमवार की सुबह सभापति बीना गुप्ता हॉस्पिटल पहुंची और वहां हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान रिसेप्शन पर बैठी लड़की से हाथापाई करने के आरोप भी सभापति पर लगे हैं। डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि आज सुबह नगर परिषद सभापति का फोन आया था लेकिन मैं अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त होने के कारण वह फोन अटेंड नहीं कर पाया। जिसके चलते नगर परिषद की सभापति अस्पताल पहुंची और आते ही स्टाफ से हाथापाई की सभी स्टाफ को डांट लगाई। उनका कोई मरीज यहां भर्ती है तो वह ले जा सकती है हमे इसमें कोई आपत्ति नही। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक अस्पताल में व्यस्त होने के बाद सुबह वह दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। जिस कारण वह सभापति का फोन नहीं उठा सके। यही सभापति को नागवार गुजरा जिस कारण उन्होंने अस्पताल में आकर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर सभापति को वहां से भेजा। कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अभी कोई रिपोर्ट हमें नहीं दी गई है। अगर कोई शिकायत देते है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हाथापाई के आरोप बेबुनियाद है एक कोरोना के मरीज से एक हफ्ते में अस्पताल प्रशासन द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिए गए। इसके बावजूद मरीज की हालत ठीक नही है। इसलिए डॉक्टर को कॉल किया था। जब उन्होंने काल नही उठाया तो रिशेप्शनशिप पर मरीज के परिजन ने बात कराई। जिसने जवाब संतुष्टि पूर्वक नही दिया। इसलिए मजबूरन अस्पताल जाना पड़ा। किसी के साथ कोई हाथापाई नही की। सभी आरोप गलत है। सभी अधिकारी वही मौजूद थे। बीना गुप्ता, सभापति, नगर परिषद, अलवर हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in