if-any-big-leader-comes-from-outside-then-rtpcr-report-will-have-to-be-brought-together--dr-raghu-sharma
if-any-big-leader-comes-from-outside-then-rtpcr-report-will-have-to-be-brought-together--dr-raghu-sharma

प्रदेश में कोई भी बड़ा नेता बाहर से आयेगा तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ में लानी होगी- डॉ. रघु शर्मा

भीलवाड़ा, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सहाडा विधानसभा उपचुनाव प्रभारी और चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने लादूलाल पीतलियां के घर पर कॉरेन्टाईन का नोटिस चस्पा करने के बारे में कहा कि हमने किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि जिले में सोमवार को 41 और आज 150 से अधिक व्यक्तियों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए नोटिस निकाले है। हम प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकना चाहते है यदि कोई भाजपा या कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी यहां पर आते हैं तो उन्हे आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ में लानी होगी। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा मंगलवार सहाडा कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी के समर्थन में नुक्कड सभाओं को सम्बोधित कर रहे है। उन्होने सहाडा विधानसभा के खेराबाद, बिलियां, मण्डपिया, देवली और बरडौद में कई नुक्कड और जन सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड, पूर्व मंत्री व डेयरी चेयरमेन रामलाल जाट और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा भी मोजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in