humid-heat-releases-sweat-heat-wave-expected
humid-heat-releases-sweat-heat-wave-expected

उमस भरी गर्मी ने छुड़ाए पसीने, हीट वेव के आसार

जोधपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। सूर्यनगरी सहित समूचे मारवाड़ में सूर्यदेव ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। यहां गर्म हवाओं के चलने से लू का अहसास होने लग गया है। शहर-कस्बे भट्टी की तरह तप रहे है। जोधपुर में आज अधिकतम पारा 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आसमां से बरसते शोले के बीच दिन में गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग घायल से हो गए। भीषण गर्मी से पसीने छूटने लग गए। हीट वेव के आसार भी बने है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों आंधी व बारिश के आसार भी जताए है। इसके बाद ही तापमान में गिरावट देखी जा सकेगी। मारवाड़ अब भट्टी के मानिंद तप रहा है। जोधपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। यहां सुबह से ही सूरज का तेज अधिक होने के कारण वातावरण गर्म होने लग गया। सुबह दस बजे घरों के बाहर रखी गाडिय़ां और खुले में रखे बर्तन भी तपने लग गए। दोपहर होते होते गर्म हवा चलने लग गई। गर्म हवा के झौंकों से शहरवासी हलकान हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in