housing-board-will-distribute-one-lakh-face-masks-free-of-cost-to-prevent-corona-infection
housing-board-will-distribute-one-lakh-face-masks-free-of-cost-to-prevent-corona-infection

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवासन मंडल निशुल्क वितरित करेगा एक लाख फेस मास्क

जयपुर, 23 जून(हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार प्रातः अपने सरकारी निवास से राजस्थान आवासन मंडल की मास्क वितरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर शहर में इस वैन के माध्यम से और प्रदेश के अन्य शहरों में मास्क वितरण कियोस्क के माध्यम से मास्क वितरित किए जाएंगे। धारीवाल ने आवासन मंडल के इस सामाजिक सरोकार के प्रयास को सराहा और कहा कि कोरोना काल में मंडल द्वारा आमजन को राहत देने के कई अभिनव कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी मंडल द्वारा एक लाख फेस मास्क वितरित किए गए थे, जिसके बाद अन्य नगर निकायों ने भी इसका अनुसरण किया। इसी तरह मंडल द्वारा ‘नो मास्क-नो एंट्री ‘ के प्रवेश द्वार बनाए गए थे, जिसके बाद अन्य नगर निकाय संस्थाओं ने भी इस तरह के गेट लगाए। धारीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार ने पूरी तरह वैक्सीन की व्यवस्था की है, लेकिन इसके बावजूद हमें हमेशा मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना और हाथों को बार-बार धोने या सेनेटाइज करने जैसे कोराना प्रोटोकाल का पालन करना है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा गत वर्ष चलाए गए मास्क वितरण कार्य को काफी सराहा गया, कोरोना महामारी के द्वितीय चरण के प्रकोप को देखते हुए मंडल द्वारा पुनः 1 लाख फेस मास्क निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके लिए जयपुर शहर में यह वैन विभिन्न स्थलों पर जाकर मास्क वितरित करेगी। इस वैन का नियमित रूट चार्ट तय होगा। इस रूट चार्ट की जानकारी मंडल के फेसबुक पेज पर उपलब्ध रहेगी। आयुक्त ने बताया कि कोराना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के महत्व के प्रचार-प्रसार और मास्क वितरण के लिए विशेष रूप से वैन तैयार की गई है। इसी क्रम में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर, पाली एवं नागौर जिला मुख्यालयों स्थित राजस्थान आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त कार्यालयों/खण्ड कार्यालयों में निशुल्क मास्क वितरण कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। यह मास्क कार्यालय के बाहर आगुन्तकों को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in