मचकुंड सरोवर क्षेत्र में रंग पंचमी को मनेगी फूलों की होली

holi-of-flowers-will-be-celebrated-on-rang-panchami-in-machkund-sarovar-region
holi-of-flowers-will-be-celebrated-on-rang-panchami-in-machkund-sarovar-region

धौलपुर, 05 मार्च (हि.स.)। श्री रणछोड़ मचकुंड धाम विकास समिति धौलपुर की बैठक का आयोजन तीर्थराज मचकुंड मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में मचकुंड सरोवर के विकास तथा रंगपंचमी पर फूलों की होली के आयोजन के संबंध में मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि होली के पावन पर्व पर फागोत्सव के आयोजन हेतु जनसहभागिता बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में धार्मिक व सांस्कृतिक थीम पर श्री रणछोड भगवान से संबंधित भव्य आयोजन किए जाएं। क्षेत्रीय भजन एवं कीर्तन मंडली तथा अन्य को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कृष्णा सर्किट के एजेंडे को जाना और गूगल पर मंदिर की स्थिति तथा संबंधित वीडियो तथा मेप को डालने की बात कही ताकि बाहर से आने वाले आमजन सैलानी आसानी से मंदिर तक पहुंच सकें। उन्होंने आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था में भक्तजन दर्शकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना आवश्यक रूप से कराने हेतु व्यापक प्रबंध कराएं। उन्होंने मंदिर हेतु पांच हजार रुपये की राशि दान की घोषणा की। उन्होंने बेजुबान बंदरों के लिए भी खाने पीने का इंतजाम करने की बात भी कही। बैठक में आयोजक मंडल के संयोजक नितिन अग्रवाल ने बताया कि होली के अवसर पर पांचवें दिन रंग पंचमी के दिन मंदिर प्रांगण में सुबह 29 मार्च को प्रात: 8 बजे से फूलों की होली तथा शांय 5 बजे से 9 बजे तक फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महंत कृष्णदास ने कहा कि मंदिर प्रांगण में होली के अवसर पर भगवान रणछोड़ के दरबार में फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा। जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। पैनोरमा के माध्यम से मचकुंड का इतिहास का वर्णन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in