highest-20-deaths-due-to-corona-in-rajasthan-3526-new-patients-found
highest-20-deaths-due-to-corona-in-rajasthan-3526-new-patients-found

राजस्थान में कोरोना से अब तक की सर्वाधिक 20 मौतें, 3526 नए मरीज मिले

जयपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर पहुंच रही है। गुरुवार को राज्य में इस साल के सर्वाधिक 3526 नए केस मिले हैं। संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मौतों और सक्रिय केसों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को संक्रमण ने बीस मरीजों के प्राण ले लिए। कोरोनाकाल में मौतों का यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। राज्य में इस माह के पहले सप्ताह में संक्रमण की दर में 1.92 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मौतों के मामले भी प्रतिदिन पिछले साल मई-जून और इस साल जनवरी, फरवरी व मार्च की तुलना में अप्रैल में ज्यादा आ रहे हैं। सक्रिय केसों की संख्या भी दो गुना से ज्यादा बढ़ी है, जिसका असर अस्पतालों पर दिख रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर जिले में कोरोना मरीजों के अब तक के सभी रिकार्ड टूट गए। यहां प्रदेश के सर्वाधिक 658 नए मरीज मिले। इसके बाद उदयपुर में 497, जोधपुर में 372, कोटा में 310, डूंगरपुर में 215, अलवर में 174, चित्तौडग़ढ़ में 125, राजसमंद में 109 तथा सिरोही में 105 नए मरीजों की वृद्धि हुई। प्रदेश में गुरुवार को जिन 20 मरीजों की संक्रमण से मौतें हुई, उनमें जयपुर जिले में सर्वाधिक 7 मरीजों का दम टूटा। इसके बाद उदयपुर में 3, कोटा व राजसमंद में 2-2, अजमेर, बीकानेर, जालोर, पाली, प्रतापगढ़ तथा सिरोही जिले में 1-1 मरीज की मौत हुई। इसके अलावा अजमेर में 87, बांसवाड़ा में 60, बारां में 35, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 26, भीलवाड़ा में 88, बीकानेर में 65, बूंदी में 17, चूरु व दौसा में 20-20, धौलपुर में 22, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 29, जैसलमेर में 1, जालोर में 62, झालावाड़ में 56, झुंझुनूं में 8, करौली में 33, नागौर में 44, पाली में 88, प्रतापगढ़ में 40, सवाई माधोपुर में 39, सीकर में 33 तथा टोंक में 50 नए मरीजों का इजाफा हुआ। प्रदेश में गुरुवार को 520 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली, लेकिन इससे सक्रिय केसों के आंकड़े पर कोई फर्क नहीं पड़ा। सक्रिय केस बढक़र 21132 तक पहुंच गए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in