health-workers-encouraged-presented-caps-masks-and-t-shirts
health-workers-encouraged-presented-caps-masks-and-t-shirts

हैल्थ वर्कर्स का बढाया हौंसला, भेंट किए कैप, मास्क व टी-शर्ट

डूंगरपुर, 10 जून (हि.स.)। फील्ड स्तर पर कार्य कर रहे कार्मिक जो भीषण गर्मी मे दिन-रात सर्वे कार्य में जुटे हुए है उनके साथ वह सभी कार्मिक जो कोरोना काल में बिना रुके, बिना थके लगातार स्वास्थ्य सेवाए दे रहे हैं। इन सभी कार्मिकों का हमें उत्साह बढाते रहना चाहिए। इसी कडी में गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय में फिल्ड कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम का हौसाला बढाया गया व उन्हे अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की जल्द से जल्द स्क्रीनिंग कर के स्वास्थ्य सेवाआ देने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र परमार द्वारा जिला स्तर पर फिल्ड में कार्य कर रहे हैल्थ विभाग के कोरोना वारियर्स को मास्क, कैप व टी-शर्ट भेट कर उनका हौसला बढाया गया। कोरोना वारियर्स द्वारा भीषण गर्मी में भी लगातार सर्वे कार्य में हल्के लक्षण के रोगियों तक मेडिकल किट घर-घर पहुँचाने व एकांतवास होकर इलाज ले रहे रोगियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के कार्य की प्रशंसा की। उन्होने फील्ड में कार्य कर रहे स्टाफ को निर्देश दिए कि जिस तरह से अब लॉकडाउन खुल रहा है ऐसे में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। फील्ड में घर-घर सर्व के दौरान सर्दी, खासी व जुखाम के रोगी मिलने पर उन रोगियो की नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ सैम्पलिंग करवाने व 18 से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित कर टीका लगवाना है। उन्होंनेे यह भी कहा कि जिले भर में फील्ड में कार्य कर रहे हैल्थ विभाग की टीम को मास्क, कैप व टी-शर्ट भेट किए जाएगे। डॉ. परमार ने बताया कि जिले भर में 508 सर्वे की टीम कार्य कर रही है जिसमें 10 टीम शहरी क्षेत्र डूंगरपुर में कार्य कर रही है। जिले में अब तक 7 लाख से अधिक घरों का सर्वे कर 31 हजार मेडिकल किट वितरित किए जा चुके है। हिंदुस्थान समाचार /व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in