health-insurance-scheme-launched-common-man-will-also-be-able-to-take-benefits
health-insurance-scheme-launched-common-man-will-also-be-able-to-take-benefits

स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ: आमजन भी ले सकेगा लाभ

जोधपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलात की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण का प्रदेश भर में शनिवार से शुभारंभ हुआ। इसको लेकर जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली थी। आमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए साढ़े चार लाख रुपये तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष स्वास्थ्य बीमा कवर होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक एवं सामाजिक आधारित जनगणना (एसईसीसी) सर्वे में चयनित लोग इस योजना में शामिल होंगे। लाभार्थी परिवार की पहचान जन आधार कार्ड के माध्यम से की जाएगी। इन्हें इंपेनल्ड निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने पर निशुल्क उपचार सुविधा मिलेगी। विगत योजना में पोर्टेबिलिटी सुविधा देय नहीं थी लेकिन इस योजना में यह सुविधा होगी। पात्र परिवार को योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड पर राशन कार्ड नंबर, परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड नंबर और एसईसीसी का लाभार्थी परिवार होने पर 24 अंको का हाऊस होल्ड नंबर ईमित्र के माध्यम से सीड करवाएं। वहीं जो भी निजी अस्पताल योजना से जुडऩा चाहते हैं वे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें। इस बार योजना के तहत स्थानीय निवासी सहित अन्य राज्यों के लाभार्थी आमजन भी लाभान्वित हो सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in