hanuman-jayanti-festival-hail-hanuman39s-cry-in-chhoti-kashi
hanuman-jayanti-festival-hail-hanuman39s-cry-in-chhoti-kashi

हनुमान जंयति महोत्सवः छोटी काशी में गूजें हनुमान के जयकारे

जयपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। छोटी काशी में मंगलवार को भगवान हनुमान जी जन्मोत्सव पर हनुमत भक्ति की गंगा बही। शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से विशेष अभिषेक कर श्रृगांर किया गया और नई पोशाक धारण करवाई गई,लेकिन श्रृ़द्धालुओं ने मंदिर बंद रहा। कोरोना महामारी के चलते इस बार भी हनुमान जयंती के पर हनुमान मंदिरों में पुजारियों ने पूजा-अर्चना की। राजधानी में श्रद्धालुओं ने घर पर ही बैठ कर ऑनलाइन दर्शन कर घर परिवार में खुशहाली की कामना सहित संकट हरण की कामना की। शहर के प्रसिद्ध हनुमान चांदपोल हनुमान, खोले के हनुमान, पेट्रोल पम्प वाले हनुमान मन्दिर, काला हनुमान मन्दिर, सांगानेरी गेट हनुमान मन्दिर, दिल्ली बाइपास स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर सहित अन्य हनुमान मन्दिरों में हनुमान जी का दुग्धाभिषेक, श्रृंगार कर आरती की गई। इससे पहले सभी मन्दिरों को फूलों सजाया गया व प्रभु को फूल बंगले में विराजमान कराया गया। वहीं मन्दिरो में लाइटिंग के साथ झांकियां भी सजाई गई तो कई जगह सुंदरकांड का पाठ हुए। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in