handed-over-to-the-first-pink-auto-beneficiary-kaushalya-devi-in-bikaner-in-the-presence-of-union-minister-arjun
handed-over-to-the-first-pink-auto-beneficiary-kaushalya-devi-in-bikaner-in-the-presence-of-union-minister-arjun

केंद्रीय मंत्री अर्जुन की मौजूदगी में बीकानेर में पहला पिंक ऑटो लाभार्थी कौशल्या देवी को सुपुर्द

बीकानेर, 27 जनवरी (हि.स.)। आत्मनिर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान में बीकानेर नगर निगम मेयर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी पिंक ऑटो योजनांतर्गत बुधवार को शहर का पहला पिंक ऑटो लाभार्थी कौशल्या देवी को सुपुर्द किया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर पूर्व क्षेत्र से विधायक सिद्धीकुमारी, कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रीति चंद्रा, एसबीआई एजीम की मौजूदगी में कलेक्टर मेहता ने कहा कि जीवन में किसी भी अचीवमेंट को पाने के लिए फाईनेंशियल आत्मनिर्भर होना जरुरी है। बीकानेर को देखकर दूसरे जिले भी प्रेरणा लें। मेयर व निगम टीम को बधाई देते हुए मेहता ने कहा कि प्रशासन के रुप में मदद के लिए वे तैयार हैं। एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लीक से हटकर कॉन्सेप्ट पर काम किया जाए जिस तरफ ध्यानाकर्षण हो तो निश्चित समाज में एक मैसेज जाएगा। इस प्रयास का परिणाम भी काबिलेतारीफ होगा। प्रशंसनीय के रुप में बीकानेरवासी देखेंगे। महिलाओं को मौका देंगे तो वे निश्चित रुप से रिजल्ट्स देंगी। मेयर के निजी सचिव अनंत पारीक ने बताया कि समारोह का संचालन करते हुए किशोर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि निगम द्वारा मातृशक्ति को 100 पिंक ऑटो प्रदान किए जाएंगे। जिसमें क्लीन एनर्जी है, इलेक्ट्रिसिटी से चलेंगे और इसमें बाकायदा पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। नारी सशक्तिकरण के साथ आर्थिक स्वावलम्बन का भी ध्यान रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in