haier-v-share-campaign-will-run-for-the-whole-year
haier-v-share-campaign-will-run-for-the-whole-year

पूरे साल चलेगा हैयर वी शेयर कैंपेन

जोधपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की ओर से समाज में कैंसर रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कार्य योजना पर चर्चा की गई। क्लब के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई जिसमें आमजन को कैंसर से नही घबराने व समय पर इलाज के लिए आगे आने की अपील की। साथ ही क्लब के हैयर वी शेयर कैंपेन पर चर्चा करते हुए इसको वर्षपर्यन्त संचालित करने पर सर्वसम्मिति बनी। क्लब की अध्यक्ष निमीशा भंडारी ने बताया कि कैंसर रोगियों की पीड़ा को समझ पाना नामुमकिन है। पहले सर्जरी और उसके बाद कीमोथैरेपी व विकिरणों की हानिकारक किरणों के कारण होने वाली असहनीय पीड़ा। जिसके चलते शरीर तो कमजोर होता ही है, साथ में बाल झडऩे के समस्या से रूबरू होना पडता हैं। ऐसे में कैंसर रोगियों को शारीरिक के साथ मानसिक पीड़ा भी भुगतनी पड़ती हैं। कैंसर रोगियों की इस पीड़ा को समझते हुए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा हेयर डोनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है जिसमें नोबल काज के तहत हैयर डोनेट करने वालो से 12 इंच या 4 पोनी टेल एकत्र कर एक विग का निर्माण किया जाता है। जोधपुर में अब तक 25 लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए हेयर डोनेट किए है। सचिव क्रिपल धारीवाल ने बताया कि अब इस अभियान को वर्ष पर्यन्त चलाने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक कैंसर रोगियों को इसका लाभ मिल सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in