governor-mishra-reached-varanasi-on-a-two-day-visit
governor-mishra-reached-varanasi-on-a-two-day-visit

राज्यपाल मिश्र दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

जयपुर, 11 जून (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार प्रातः वाराणसी पहुंचे। राज्यपाल मिश्र के वाराणसी पहुंचने पर जिला कलक्टर कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल मिश्र ने जिला कलक्टर, पुलिस आयुक्त सहित प्रशासनिक अधिकारियों से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर वहां कोविड-19 संक्रमण की स्थिति, उससे निपटने के लिए किए गए उपायों तथा टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधानी एवं सतर्कता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की पालना और वेक्सिनेशन बहुत आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि लोग स्वयं तो वेक्सिनेशन करवाएं ही, साथ में एक-दूसरे को इसके लिए प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन के बाद भी मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, दो गज की दूरी बनाए रखें तथा स्वच्छता नियमों को अपनाते हुए कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना करें, तभी कोरोना को हम हरा पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in