government39s-financial-help-to-the-unemployed-artists-and-journalists---banjara
government39s-financial-help-to-the-unemployed-artists-and-journalists---banjara

सरकार बेरोजगारों, कलाकारों और पत्रकारों की आर्थिक मदद- बंजारा

अजमेर, 15 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि 12 महीने का बिजली और पानी के बिल को बिल्कुल मुफ्त किया जाए। किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं वसूला जाए। सभी वर्ग खाने पीने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं बड़ी मुश्किल से सभी लोगों का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है और दूसरी ओर लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसी परिस्थिति में राजस्थान सरकार को आम जनता का ध्यान रखते हुए सभी वर्गों का 12 महीने पानी बिजली के बिल को माफ किया जाए। भारतीय जनता पार्टी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था की बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जाएगा और बेरोजगार युवाओं को भत्ता परंतु अभी बेरोजगार युवाओं के साथ साथ राजस्थान में कला क्षेत्र से जुड़े कलाकार थिएटर, ऑर्केस्ट्रा, नाटक, पेंटिंग, मांडना, ढोल, बैंड, सभी वर्ग के कलाकारों की पारिवारिक स्थिति बहुत खराब है, इस को ध्यान में रखते हुए पत्रकार वर्ग रिपोर्टर फोटोजर्नलिस्ट वे मीडिया से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया पर राजस्थान सरकार एक आर्थिक सहयोग देकर इस महासंकट में पारिवारिक स्थिति को ठीक करने के लिए विशेष पैकेज बनाकर बेरोजगार पत्रकार और कलाकारों को आर्थिक मदद दी जाए। अभी राजस्थान सरकार के पास मुख्यमंत्री फंड में करोड़ों रुपया आया हुआ है और राजस्थान सरकार के पास बहुत से विकल्प हैं उससे हमारे सभी वर्गों की मदद की जाए। गोपाल बंजारा ने बताया कि दो साल से आम नागरिक व्यापारी वर्ग, दुकानदार, फैक्ट्री मालिक की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। दो साल से सभी वर्ग बहुत परेशानी की स्थिति में हैं। व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार के साथ फैक्ट्रियां चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। आर्थिक तंगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान के सभी वर्ग के लोगों को काफी उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in