government-should-return-the-amount-taken-from-the-mla-fund-for-the-vaccine---devnani
government-should-return-the-amount-taken-from-the-mla-fund-for-the-vaccine---devnani

वैैक्सीन के लिए विधायक कोष से ली राशि लौटाए सरकार-देवनानी

विधायक देवनानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र अजमेर, 26 जून(हि.स.)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सरकार को विधायक स्थानीय क्षेत्र निधि विकास कोष से युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए दिए गए तीन-तीन करोड़ रुपये विधायकों को लौटने चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में देवनानी ने कहा कि उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु 18 से 45 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत तीन करोड़ की अनुशंसा की थी। उन्होंने पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार ने युवाओं को निशुल्क वैक्सीन लगाने का काम 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से शुरू कर दिया है। इससे प्रत्येक विधायक द्वारा दिए गए तीन-तीन करोड़ रुपये बच गए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा और राशि मिलाकर वैक्सीनेशन कराया जाना था। इस तरह राज्य सरकार के करीब तीन हजार करोड़ बच गए हैं। चूंकि अब केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए विधायकों द्वारा दी गई राशि उपयोग में नहीं ली जाएगी। देवनानी ने कहा है कि राज्य सरकार को तीन करोड़ रुपये जल्द से जल्द विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत हस्तांतरित किए जाने चाहिए, ताकि इस राशि का उपयोग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर किया जा सके। देवनानी ने कहा है कि कोरोना महामारी का असर कम होने के साथ ही राज्य सरकार को सभी बाजार रात 8 बजे तक खोलने की छूट देनी चाहिए, ताकि व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियां एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in