government-sent-20-oxygen-concentrators
government-sent-20-oxygen-concentrators

सरकार ने भेजे 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जोधपुर, 07 मई (हि.स.)। शहर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का प्रयास किया गया है। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मशीनें लगाई गई है। आगामी दिनों में और कंसंट्रेटर मशीनें जोधपुर आएगी और चार ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन व अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरा प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में जोधपुर में यह कंसंट्रेटर मशीनें भेजी गई है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in