good-governance-will-be-resolved-through-39service39
good-governance-will-be-resolved-through-39service39

‘सेवा‘ से साकार होगा सुशासन का संकल्प

जोधपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने राज्य सरकार के गुड गवर्नेस के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण नवाचार करते हुए ‘सेवा‘ अभियान प्रारंभ किया है। अभियान के तीन चरण संवाद, सेवा और समाधान के माध्यम से सुशासन की परिकल्पना कोई-गवर्नेस के माध्यम से मूर्त रूप दिया जाएगा। संवाद के तहत आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों की व्यापक जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। सेवा के तहत आमजन से जुड़ी सेवाओं की बेहतर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी और समाधान के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त समाधान किया जाएगा। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतत्व में राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए निरन्तर क्रांतिकारी फैसले ले रही है और इस दिशा में तकनीक के माध्यम से नवाचारों को बढावा दे रही है। इसके लिए आईईसी गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जाए। सोशल मीडिया सहित अन्य तकनीकी नवाचारों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में अधिक से अधिकारी भागीदारी बढ़ाई जा सकें। उन्होंने जन सूचना पोर्टल का भी निरन्तर अपडेट करने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in