golden-city-getting-ready-for-maroomohotsav-bollywood-stars-giving-invitation
golden-city-getting-ready-for-maroomohotsav-bollywood-stars-giving-invitation

मरूमहोत्सव के लिए तैयार हो रही स्वर्ण नगरी, बॉलीवुड के सितारे दे रहे आमंत्रण

जैसलमेर, 20 फरवरी (हि.स.)। पावणों के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछा कर तैयार हो रही स्वर्ण नगरी जैसलमेर में चौबीस से सत्ताइस फरवरी तक आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरूमहोत्सव के कार्यक्रमों को शुक्रवार रात कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अंतिम रूप दिया गया। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मरूमहोत्सव से संबंधित वेबसाइट www.jaisalmerdesertfestival.rajasthan.gov.in भी लॉन्च की।इस वेबसाइट पर मरूमहोत्सव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा तय किये गए कार्यक्रमों के अनुसार नियमित रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त मरूमहोत्सव में गड़सीसर सरोवर में फ्लोटिंग स्टेज पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, सेंड आर्ट, खानापीना एट खाभा जगमग जैसलमेर, जश्न ए जैसाण, डाइन विथ जैसलमेर, गोल्डन स्काई,हेरिटेज वॉक लानेला में घुड़ दौड़ व गड़सीसर सरोवर के आसपास नाईट बाजार के साथ जैसलमेर की परंपरागत रम्मत,आर्मी बेंड,म्यूजिकल नाईट में कैलाश खेर, स्वरूप खां, मम्मे खां की प्रस्तुति विशेष रहेगी। महोत्सव के दौरान दस हजार गोल्डन गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। शोभा यात्रा व ऊँट के करतबों, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद महोत्सव का समापन सम के मखमली रेतीले धोरों पर सजने वाली सुरमई साँझ के साथ होगा जो पूर्णिमा की धवल चांदनी के तले भव्य आतिशबाजी के साथ होगा। कोरोना पर विजय को नए साल में एक नई उम्मीद के साथ जश्न के रूप में सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए कई सेलिब्रेटी आगे आ रहे हैं। पहली बार बॉलीवुड के सितारे भी मरूमहोत्सव का प्रचार कर रहे हैं। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इन दिनों काम कर रही बच्चन पांडे की यूनिट के कई सितारे जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार,संजय मिश्रा व पंकज त्रिपाठी बाकायदा वीडियो जारी कर मरूमहोत्सव पर जैसलमेर आने का निमंत्रण दे रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in