get-kovid-vaccinated-it39s-completely-safe-justice-gupta
get-kovid-vaccinated-it39s-completely-safe-justice-gupta

कोविड का टीका लगवाएं,यह पूरी तरह सुरक्षित : न्‍यायाधीश गुप्ता

धौलपुर,17 मार्च,हि.स.। देश और प्रदेश के साथ धौलपुर जिले में भी कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में अब तक जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि टीका लगवा चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला स्थायी लोक अदालत के जज योगेश कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल पंहुच कर कोविड का टीका लगवाया। इस मौके पर गुप्ता ने कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है तथा कोविड से बचाव का आधार है। इसलिए हर आम और खास अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग तथा साबुन और सैनेटाईजर से हाथ धोते रहें। इसके साथ साथ मास्क का भी उपयोग निरंतर करते रहें। उन्होंने इस मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वह आमजन को जागरुक करकेे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर न्यायाधीश शक्तिसिंह ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड की दूसरी लहर ने दस्तक दी है। इसलिए हमें अभी भी सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पालन करें। कोविड टीकाकरण से कोरोना संक्रमण का खतरा घटेगा इसलिए पात्र लाभार्थी स्वयं आगे आकर टीका लगवाएं। सदर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. समरवीर सिंह ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल सहित पूरे जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थाओं पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। पात्र लाभार्थी रविवार व गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in