generation-of-power-from-350-kw-solar-plant-started-at-anasagar-stp
generation-of-power-from-350-kw-solar-plant-started-at-anasagar-stp

आनासागर एसटीपी पर 350 किलोवाट के सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू

अजमेर, 24 मार्च(हि.स.)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर एसटीपी पर लगाए गए 350 किलो वाट क्षमता के सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन आरंभ हो गया है। प्रतिदिन 14 सौ से 15 सौ यूनिट उत्पादन होगा। सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन होने से नगर निगम को प्रतिमाह लगभग 5 लाख रूपये की बचत होगी। अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अनिल विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रीन सिटी कम्पोनेंट के तहत आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर 350 किलो वाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है। सोलर प्लांट से रिन्यूवल एनर्जी का उत्पादन आरंभ हो गया है। सोलर प्लांट का निर्माण एसटीपी की खाली भूमि पर किया गया है। एसटीपी की खाली भूमि के चारों और चार दीवारी होने की वजह से सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि एसटीपी की मासिक खपत लगभग 87 हजार यूनिट प्रति माह है। इस प्लांट की कुल लागत 2ण्08 करोड़ रुपये है। सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन होने से लगभग पांच लाख रुपये की बचत होगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in