general-public-beware-of-fake-vaccination-drive-and-fake-remdesivir--chief-minister
general-public-beware-of-fake-vaccination-drive-and-fake-remdesivir--chief-minister

आम जनता फेक वैक्सीनेशन ड्राइव और नकली रेमडेसिविर से रहें सावधान- मुख्यमंत्री

जयपुर, 19 जून(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फेक वैक्सीनेशन ड्राइव और नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सतर्क रहने और जल्दी के चक्कर में अनाधिकृत जगह से वैक्सीन ना लगवाने की आम जनता को सलाह दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि मुंबई में फेक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की खबरें चिंताजनक हैं। पहले कई जगहों से नकली रेमडिसिविर लगाने की खबरें आईं थीं। ऐसे गिरोह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। केन्द्र सरकार अविलंब अध्यादेश लाकर ऐसे अपराधियों को आजीवन कारावास का प्रावधान करे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि कोई निजी अस्पताल भी वैक्सीन खरीदे तो सरकार के जरिये खरीदे जिससे विश्वसनीयता बनी रहे। एम्स के पूर्व निदेश डॉ. एमसी मिश्रा की भी राय है कि वैक्सीन अधिकृत जगह से ही लगवाएं। सभी सतर्क रहें और जल्दी के चक्कर में अनाधिकृत जगह से वैक्सीन ना लगवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in