general-officer-commanding-of-konark-corps-visited-golden-dagger-division
general-officer-commanding-of-konark-corps-visited-golden-dagger-division

कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने गोल्डन कटार डिवीजन का दौरा किया

जैसलमेर, 26 फरवरी (हि.स.)। कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मन्हास ने गोल्डन कटार डिवीजन का दौरा किया। कोणार्क कोर की कमान संभालने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मन्हास की यह पहली अहमदाबाद यात्रा थी। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि जनरल ऑफिसर को मेजर जनरल वी के शर्मा, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, गोल्डन कटार डिवीजन द्वारा फॉर्मेशन की ऑपरेशनल तैयारी और युद्ध तत्परता के बारे में जानकारी दी गई। जनरल ऑफिसर को विभिन्न विचारों और नवीन तकनीक के बारे में भी अवगत कराया गया, जो कि गोल्डन कटार डिवीजन द्वारा रेगिस्तान इलाके में खुद के सैनिकों की लड़ाई क्षमता को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाएगा। लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मन्हास ने सभी सैनिकों की उनके सराहनीय प्रयासों और दायरे से हटकर सोच के लिए प्रशंसा की। उन्होंने सभी रैंकों को समन्वय के साथ काम करने, कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र की सेवा में हर समय तैयार रहने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in