general-manager-of-north-western-railway-ajmer-division-visited
general-manager-of-north-western-railway-ajmer-division-visited

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के महाप्रबंधक ने किया दौरा

अजमेर 11 जून(हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर एक्सप्रेस से अजमेर स्टेशन पहुंचे और अजमेर स्टेशन, रेलवे अस्पताल व रेल म्यूजियम का निरीक्षण किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया के अनुसार महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने अजमेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था, पानी की समुचित व्यवस्था, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, केटरिंग स्टाल, नए प्लेटफ़ॉर्म संख्या 6 तथा संयुक्त क्रू लॉबी का गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना महामारी के इलाज से सम्बब्धित व्यवस्थाओं का विशेष रूप से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रेलवे अस्पताल में महाप्रबंधक इलाज ले रहे मरीजों से भी मुलाकात की व उनकी कुशलक्षेम पूछी, उन्होंने कोविड वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड सहित अन्य वार्डों व मोडुलर ओ टी ;ऑपरेशन थिएटर, का निरीक्षण किया, रेलवे अस्पताल में ही उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा यश प्रकाश द्वारा रेलवे अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु 5 बड़े हीटर भेंट किया गए, इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने विकसित किये जा रहे रेल म्यूजियम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पौधारोपण भी किया। उन्होंने कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल शाखा अधिकारियों के साथ बैठक की और मंडल पर जारी विभिन्न कार्यों की समीक्षा की । मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने महाप्रबंधक को अजमेर मंडल पर जारी यात्री सुविधाओं के कार्यों व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। आज ही महाप्रबंधक ने संकेत व दूरसंचार विभाग अजमेर मंडल द्वारा विकसित एप का शुभारंभ भी किया गया। इस एप का पूरा नाम सिगनलिंग एसेट्स गाइड फॉर रिलायबल अपकीप रखा गया है। इस ऐप के माध्यम से सिगनल व टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े रेल अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में रहते हुए भी अपने मोबाइल से ही सिगनलिंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी, सर्कुलर, प्रपत्र, पॉलिसी, आर डी एस ओ स्पेसिफिकेशन, ड्राइंग सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in