general-manager-honored-two-railwaymen-who-prevented-the-accident
general-manager-honored-two-railwaymen-who-prevented-the-accident

महाप्रबंधक ने दुर्घटना रोकने वाले दो रेलकर्मियों को किया सम्मानित

जयपुर, 24 फरवरी (हि. स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे में कार्यरत दो रेलकर्मियों को रेल दुर्घटना रोकने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बुधवार को प्रधान कार्यालय में सम्मानित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार प्रधान कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक आनंद प्रकाश द्वारा संभावित दुर्घटनाओं को बचाने के सराहनीय कार्य के लिए जोधपुर के गेटमैन चैना राम तथा फुलेरा के लोको पायलट सायर मल चौधरी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि चैना राम ने 29 दिसम्बर 2020 को अपनी ड्यूटी के दौरान खुले गेट पर अचानक गाड़ी आने पर पूर्ण सजगता दिखाते हुए तुरंत गेट बन्द कर गाड़ी को संरक्षित निकाला और एक बड़ी सम्भावित दुर्घटना को बचाया। जबकि, सायर मल चौधरी ने अपनी ड्यूटी के दौरान काठूवास स्टेशन पर 4 फरवरी 21 को सामने से निकल रही अन्य गाड़ी में हॉट एक्सेल होने की तुरन्त सूचना दी और एक गम्भीर दुर्घटना होने से बचाया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in