gehlot-government-defrauding-farmers-with-deceit-union-minister-of-state-for-agriculture
gehlot-government-defrauding-farmers-with-deceit-union-minister-of-state-for-agriculture

गहलोत सरकार वादों से मुकर किसानों के साथ कर रही छल : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

जैसलमेर, 20 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान चौधरी ने कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा भाजपा कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आमजन व कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी कदम उठा रही है। जबकि, राज्य की गहलोत सरकार किसानों के साथ किए गए अपने वादों से मुकर रही है और उन्हें गुमराह कर अन्नदाताओं के साथ छल कर रही है। इससे पहले एक मीडिया समूह की ओर से होटल मैरियट में आयोजित उद्यमी एवं समाजसेवी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि जैसलमेर वीरों, भामाशाहों और दानवीरों की भूमि है। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना काल और जिले के विकास में योगदान देने वाले प्रमुख लोगों का सम्मान करने के लिए मीडिया समूह का आभार व्यक्त किया। नहरी पानी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने राज्य सरकार से नहरी क्षेत्र के किसानों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में नहरों में पर्याप्त पानी की मांग पूरी करने को कहा। चौधरी ने कहा कि जब तक नहरों में किसानों के हक का पूरा पानी मिलेगा चाहिए। गहलोत सरकार हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति करती है लेकिन जिले में आंदोलनरत किसानों की मांगों को लेकर कोई सुध नहीं ले रही है। सरकार को जल्द किसानों से संवाद कर उनकी समस्या के हरसंभव समाधान के प्रयास करने चाहिए। इसको लेकर वे केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद के लिए तैयार है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बायतु विधानसभा के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल व गिड़ा मण्डल के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने प्रशिक्षण बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा एवं कार्यकर्ता आधारित दल है। भाजपा संगठन में कार्यकर्ता विचारधारा को आत्मसात कर समाज के बीच सेवा भाव से कार्य करता है। भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत रहे इसके लिए पार्टी समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है। इस प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं की वैचारिकी मजबूत होगी। उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में बिंदुवार समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in