Ganga ghat of Udaipur Mahakal from Om Ghuryani Surya Namah
Ganga ghat of Udaipur Mahakal from Om Ghuryani Surya Namah

ओम घृणि सूर्याय नमः से गूंजा उदयपुर महाकाल का गंगा घाट

-सनातन मंच ने मनाया आदित्यार्क महोत्सव उदयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में आने के पर्व मकर संक्रांति पर उदयपुर के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के फतहसागर छोर पर स्थित गंगा घाट पर आदित्यार्क महोत्सव मनाया गया। सनातन मंच की ओर से आयोजित इस सूर्य वंदना के पर्व पर सूर्य को नमन करने वाले मंत्र गूंजे। सनातन मंच जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि श्रीराम भगवा सेना एवं सनातन मंच के तत्वावधान में मकर संक्रांति पर्व पर प्रतिवर्ष होने वाले आदित्यार्क महोत्सव में भगवान महाकाल का दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान सूर्य का पूजन कर भगवान सूर्य को भक्तों ने अर्घ्य अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा नेता गोविंद दीक्षित सहित कई श्रद्धालु सपरिवार उपस्थित थे। श्रीमाली ने बताया कि सूर्य के उत्तरायण का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने से शारीरिक एवं पारिवारिक कष्टों का निवारण होता है। राष्ट्र उन्नति व जनमंगल की भावना के साथ इस आयोजन में सभी ने कोरोना महामारी के समूल नाश की कामना की। पूजन आचार्य नरेश श्रीमाली के सान्निध्य में हुआ।युवा टीम आयोजन समिति के सह संयोजक नेमीचंद आचार्य, ललित सेन के साथ युवा टीम के नितिन कालरा, सूरज वारी, गिरीश श्रीमाली संजय सुहालका, रवि सेन, हितेश बारबर, अनिल कमोया आदि उपस्थित थे। जो सदस्य कोरोना बचाव की गाइडलाइन के तहत मंदिर में उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने अन्य मंदिरों या घर से ही सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। सनातन युवा टीम की संरक्षक भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अलका मूंदड़ा ने भगवान गोविंद देवजी के मन्दिर जयपुर में भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर जनमंगल की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in