श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु 14 फरवरी तक जैसलमेर जिले में चलेगा निधि समर्पण अभियान

fund-dedication-campaign-to-build-shri-ram-temple-in-jaisalmer-district-till-february-14
fund-dedication-campaign-to-build-shri-ram-temple-in-jaisalmer-district-till-february-14

जैसलमेर, 11 फरवरी(हि.स.)। श्रीराम मंदिर जन जागरण समिति जैसलमेर द्वारा 14 फरवरी तक जैसलमेर जिले भर में निधि समर्पण लिया जाएगा। अन्तिम दिन 14 फरवरी को जैसलमेर व पोकरण नगर में एक ही दिन निधि समर्पण का अभियान चलाकर संग्रह किया जाएगा। जिला प्रचारक गिरधारी ने बताया कि यह अभियान जिले भर में पूर्णता की ओर है। दोनों नगर केन्द्र पर 14 फरवरी रविवार को टोलियों द्वारा प्रत्येक राम भक्त के घर घर जाकर संग्रह करेंगे । इन्होंने बताया कि जिले भर में बहुत ही उत्साह के साथ राम भक्तों ने प्रभु श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए गिलहरी की भांति समर्पण किया। जैसलमेर जिले की योजना जैसलमेर नगरीय क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान 14 फरवरी रविवार प्रातः 9.15 बजे से एक ही दिन में प्रत्येक घर तक निधि समर्पण के लिए रामभक्तों की टोलियां जायेगी। 10 घंटे में 20 हजार घरों तक 75 टोलियां मिलकर जन सम्पर्क करके संग्रह करेगी इसी प्रकार पोकरण नगरीय क्षेत्र में प्रातः 9.15 बजे से एक ही दिन में प्रत्येक घर तक निधि समर्पण के लिए रामभक्तों की टोलियां जायेगी। 10 घंटे में 4 हजार घरों तक 45 टोलियां मिलकर संग्रह करेगी । यह संग्रह प्रत्येक राम भक्त के घर घर जाकर एक हजार, सौ तथा दस रुपये के कूपन के माध्यम से तथा पांच हजार से अधिक रसीद बुक के माध्यम से समर्पण निधि संग्रह किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in