full-cut-off-of-50-shops-one-time-stir-in-the-market
full-cut-off-of-50-shops-one-time-stir-in-the-market

50 दुकानों का पूरा का पूरा कटला सीज, बाजार में मचा एकबारगी हड़कंप

बीकानेर, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रशासन और पालिका की संयुक्त कार्रवाई में 50 दुकानों का पूरा का पूरा कटला सीज कर दिया है। इस घटना के बाद बाजार में एकबारगी हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार, पालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास एसआई हरीश गुर्जर ने मुख्य बाजार में स्थित रामस्नेही कटला सीज कर दिया है। यहां कुछ दुकानों में बाहर से ताला लगा कर अंदर लोग बैठे थे व कार्य कर रहे थे। गाइडलाइन की पालना करवाने के जिला प्रशासन से सख्त निर्देश प्राप्त होने के बाद हरकत में आए पालिका प्रशासन ने आज पहली बड़ी कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खुलने के बाद बंद करने के आदेशों के बावजूद नागरिक लापरवाही बरत रहे थे इस पर अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है। एसआई हरीश गुर्जर ने बताया कि अंदर करीब 50 दुकानें है जो सब सीज की गई है। यहां समझाईश के बावजूद लोग नहीं माने तो सीज की कार्रवाई की गई है। इस कटले में 11 बजे तक खोलने की अनुमति वाली सब्जी, मेडिकल, किराना, पशुआहार की एक भी दुकान नही है। फिर भी ये दुकानदार 11 बजे तक किसी ना किसी बहाने से दुकाने खोल रहे थे। इन दुकानदारों से वीकेंड कफ्र्यू से समझाइश की जा रही थी लेकिन नही माने तो आखिर यह कार्रवाई की गई। हालांकि कटले का गार्ड जो कि अपनी पत्नी के साथ कटले में ऊपर ही रह रहा है उसने बाहर निकलने से मना कर दिया है। ऐसे में उसे समझा कर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वह बाहर नही आया तो पुलिस की सहायता से उसे बाहर निकाला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in