free-mega-medical-check-up-camp-for-policemen-on-jaipur-reserve-police-line-on-saturday
free-mega-medical-check-up-camp-for-policemen-on-jaipur-reserve-police-line-on-saturday

जयपुर रिजर्व पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों के लिए निःशुल्क मेगा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शनिवार को

जयपुर,21 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट,जेएनयू हॉस्पिटल एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए रिजर्व पुलिस लाईन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क मेगा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जेएनयू हॉस्पिटल के चिकित्सक मूत्र रोग, पत्थरी रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग, जनरल फिजिशियन, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नेत्र रोग, श्वास एवं दमा रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपिस्ट व मनोरोग विशेषज्ञों द्वारा इलाज के लिए उचित परामर्श देंगे। इसके अलावा शिविर में ब्लड शूगर, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, नेत्र एवं फेफडों की जांच कर दवाईयां भी दी जायेंगी। जेएनयू हॉस्पिटल में चिकित्सा सर्जरी महाअभियान के तहत भर्ती होकर इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए सभी प्रकार की जांचें जैसे एमआरआई, सीटी स्केन, सोनोग्राफी के साथ ही 200 प्रकार की दवाईयां, सामान्य एवं दूरबीन के सभी आपरेशन निशुल्क किये जा रहे है। वहीं शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सक पोस्ट कोविड इफेक्ट की जांच कर निशुल्क दवाईयां देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in