four-vans-left-for-toko-corona-roko-of-municipal-corporation-south-campaign-commences
four-vans-left-for-toko-corona-roko-of-municipal-corporation-south-campaign-commences

नगर निगम दक्षिण का टोको-कोरोना रोको के लिए चार वैन रवाना: अभियान शुरु

जोधपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के बावजूद भी मास्क नहीं पहनने वालों के लिए नगर निगम दक्षिण ने टोको-कोरोना रोका अभियान की शुरुआत की है। नगर निगम दक्षिण और संभली ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार से चार टोको कोरोना रोको जागरूकता वैन को रवाना किया गया। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया। निगम आयुक्त डॉ. अमित यादव ने बताया कि शहर में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जहां नगर निगम अलग-अलग प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कई लोग जानबूझकर मास्क नहीं पहन रहे हैं और यदि मास्क पहन रहे हैं तो वह सही ढंग से नहीं पहन रहे हैं। ऐसे लोगों को टोकने के लिए नगर निगम दक्षिण ने संभली ट्रस्ट के साथ मिलकर टोको कोरोना रोको अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की है। यह जागरूकता रथ प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मास्क नहीं पहनने वालों को टोकेंगे और उन्हें मास्क देकर नियमित रूप से मास्क पहनने का संदेश देगी, वहीं जानबूझकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने की भी कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अनिल व्यास, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in