foundation-stone-of-state-houses-of-judicial-officers-in-shahpura
foundation-stone-of-state-houses-of-judicial-officers-in-shahpura

शाहपुरा में न्यायिक अधिकारियों के राजकीय आवासों का शिलान्यास

भीलवाड़ा, 20 फरवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में अभिभाषक संस्था का शपथ ग्रहण समारोह आज एडीजे कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश श्रीमाली की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इससे पूर्व शाहपुरा में नगर पालिका भवन के पीछे शाहपुरा के न्यायिक अधिकारियों के राजकीय आवासों का शिलान्यास शनिवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली ने शिलान्यास किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के साथ शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया। अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह हाड़ा की अगुवाई में कार्यकारिणी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमाली ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शाहपुरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार यादव, एसीजेएम विनीत कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश आर्य, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीजे चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने कहा कि बार व बेंच के संबंध परस्पर सौहार्द पूर्ण बने रहने चाहिए। इसके लिए शाहपुरा अपने आप में मिसाल है। उन्होंने यहां के कोर्ट परिसर के भौतिक विकास तथा अभिभाषक संस्था द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शाहपुरा में कोर्ट परिसर के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन कराने के लिए भी अभिभाषक संस्था से अनुरोध किया । एडीजे सुनील यादव ने शाहपुरा में अधिवक्ताओं के सहयोग की सराहना की। अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह हाड़ा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों को प्राथमिकता देते हुए पुस्तकालय व बार चेम्बर्स का शीघ्र ही शुभारंभ कर लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पक्षकारों के लिये भी सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दिनेश व्यास ने किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चंदनमल चौधरी का न्यायिक अधिकारियों ने साफा बंधवा कर सम्मान किया वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का स्वागत करते हुए शाहपुरा की परंपरागत फड़ पेंटिंग स्मृति चिन्ह के रूप में उनको भेंट की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली व भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार का शाहपुरा पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। दोनों अधिकारियों ने आवासों के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तो समूचा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शाहपुरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं का स्वागत किया तथा कहा कि इससे न्यायिक अधिकारियों को सुविधा होगी। विद्वान पंडितों ने शिला पूजन कराके शिलान्यास का कार्य वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in