forti-organizes-webinar-regarding-trade-mark-and-copyright
forti-organizes-webinar-regarding-trade-mark-and-copyright

फोर्टी ने किया ट्रेड मार्क व कॉपीराइट को लेकर वेबिनार का आयोजन

जयपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। फोर्टी, एमएसएमई व राजस्थान पुलिस अकादमी ने वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से गुरुवार को ट्रेड मार्क, कॉपीराइट, आईपीएफसी की भूमिका व सरकार द्वारा संचालित एमएसएमई स्कीम को लेकर वेबिनार का आयोजन किया। फोर्टी ब्रांचों के को-चेयरमैन प्रवीण सुथार ने बताया कि व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने के मकसद से इस वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, फोर्टी एडवाइजर अजय गुप्ता, जॉइंट डायरेक्टर गौरव जोशी, असिस्टेंट डायरेक्टर अनिला चौरडिय़ा, एडवोकेट अखिलेश भटनागर, शिव कुमार, राजस्थान पुलिस अकादमी के अधिकारी राजीव शर्मा, होशियार सिंह, रेवन्त दान व अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। वेबिनार में वक्ताओं ने कहा कि हर स्टार्टअप के पास आईपी राइट्स होते हैं, जिसे उसे अपने व्यवसाय में उत्कृष्ट बनाने के लिए समझना और संरक्षित करना होगा। प्रत्येक स्टार्टअप ट्रेड नाम, ब्रांड, लोगो, विज्ञापन, आविष्कार, डिजाइन, उत्पाद या एक वेबसाइट का उपयोग करता है, जिसमें यह मूल्यवान आईपी अधिकार है। किसी भी उद्यम को शुरू करते समय, स्टार्टअप को यह भी पुष्टि करने की आवश्यकता होती है कि यह किसी अन्य व्यक्ति के आईपी अधिकारों का उल्लंघन नहीं है जो खुद को अनुचित मुकदमेबाजी या कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए है जो इसकी व्यावसायिक गतिविधियों को विफल कर सकता है। इसके अलावा, स्टार्टअप उद्यम को अपने व्यवसाय के मूल्यांकन में सुधार करने, बेहतर सद्भावना उत्पन्न करने, अपने प्रतिस्पर्धी लाभ की रक्षा करने, मार्केटिंग किनारे के रूप में बौद्धिक संपदा का उपयोग करने और आईपी अधिकारों का उपयोग करने के लिए कई बौद्धिक कारणों से अपनी बौद्धिक संपदा के विकास और सुरक्षा में सक्रिय होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in