former-union-minister-jitendra-singh-reached-shahjahapur-border-said---the-whole-world-is-feeling-the-pain-of-farmers
former-union-minister-jitendra-singh-reached-shahjahapur-border-said---the-whole-world-is-feeling-the-pain-of-farmers

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे शाहजहापुर बॉर्डर, बोले -पूरी दुनिया किसानों का दर्द महसूस कर रही हैं

अलवर, 04 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली गुरुवार को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि भारत के किसानों का आंदोलन पूरी दुनिया गंभीरता से देख रही है और सरकार की बेरहमी व किसानों का दर्द दुनियाभर में महसूस किया जा रहा है। आंदोलन के दौरान किसानों ने जीवन का सबसे बुरा समय देखा है। आतंवादी और उग्रवादी होने के आरोप भी सहे है। किसानों की एकजुटकता ने बता दिया है कि जब तक कृषि सम्बंधी काला कानून वापिस नहीं होगा तब तक किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों असम के दौरे के समय वहां के किसानों ने भी यहां चल रहे आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया। किसानों पर सरकार की ओर से तरह-तरह से ज्यादती की गई है। लोकतंत्र में यह सब तानाशाही कही जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने समाचार पत्रों में पढ़ा कि जो लोग पड़ाव स्थल पर पहुंचकर किसानों की सहायता में जुटे हैं उन्हें भी पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने कहा कि इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किस प्रकार की सरकार है। उन्होंने कहा कि पूरा देश किसानों के साथ है किसान अपनी एकता के बलबूते पर ही इस जंग को जीतेगा। पूर्व मंत्री ने उन सभी का भी आभार जताया जो किसान आंदोलन में किसानों की सेवा और मदद कर रहे है। पूर्व मंत्री के साथ राज्य के श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के कई नेता भी किसानों के बीच पहुंचे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह और श्रम मंत्री जूली ने किसानों परोसा भोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर यूथ कांग्रेस की ओर से जारी भोजन व्यवस्था के तहत किसानों को भोजन परोसा। किसान आंदोलन की शुरुआत से ही यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा के नेतृत्व में किसानों को भोजन वितरित किया जा रहा है भोजन व्यवस्था को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता देख रहे हैं। 6 फरवरी को हाईवे बंद का एलान- किसानों की ओर से 6 फरवरी को देश भर में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बंद करने का ऐलान किया गया है जिसको देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी आंदोलनकारियों पर नजर बनाए हुए हैं। 2 दिसंबर से शुरू हुआ था शाहजहांपुर बॉर्डर पर पड़ाव- किसान आंदोलन का शाहजहांपुर बॉर्डर पर पड़ाव 2 दिसंबर से शुरू हुआ था। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में शुरू हुए इस आंदोलन में 12 दिसंबर से दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 की एक लाइन पर आवागमन बंद हुआ। इसके बाद 25 दिसंबर को हरियाणा पुलिस ने हाईवे के दूसरी लाइन पर भी बैरियर लगाकर आवागमन बंद कर दिया। जिसके बाद से जयपुर दिल्ली हाईवे पूर्ण रूप से बंद है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in