former-mlas-government-semi-government-employees-and-pensioners-residing-in-other-states-will-get-new-health-scheme-benefits
former-mlas-government-semi-government-employees-and-pensioners-residing-in-other-states-will-get-new-health-scheme-benefits

अन्य राज्यों में निवास कर रहे पूर्व विधायकों, सरकारी-अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा नई स्‍वास्‍थ्‍य योजना लाभ

जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में निवास कर रहे विधायकों, पूर्व विधायकों, सरकारी-अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों, निकाय बोर्ड, निगम आदि के कर्मचारी-अधिकारियों और पेंशनरों के परिवारों को भी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) योजना का लाभ मिलेगा। मुख्य सचिव एवं राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के अध्यक्ष निरंजन आर्य ने एक परिपत्र के जरिये ये निर्देश जारी किए हैं। परिपत्र में जानकारी दी गई है कि राजस्थान सरकार ने केंद्र की सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) की तर्ज पर राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम लागू की है। इस योजना से प्रदेश में करीब दस लाख सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स, शहरी निकायों के कर्मचारियों और स्वायतशासी बोर्ड निगमों के कर्मचारियों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इस स्कीम की सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सीजीएचएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अथवा जन आधार रसीद संख्या को आवश्यक किया गया है। जनआधार प्राधिकरण की ओर से बीस अप्रैल को जारी परिपत्र के अनुसार अब इस योजना का दायरा बढाते हुए प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में निवास कर रहे विधायकों, पूर्व विधायकों, सरकारी-अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों, निकाय बोर्ड, निगम आदि के कर्मचारी अधिकारियों और पेंशनरों के परिवारों को भी आरजीएचएस का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने इन परिवारों को भी जन आधार कार्ड में नामांकन की सुविधा तत्काल प्रभाव से देने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in