former-high-court-judge-lohra-will-be-the-new-lokayukta-of-rajasthan
former-high-court-judge-lohra-will-be-the-new-lokayukta-of-rajasthan

हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश लोहरा होंगे राजस्थान के नए लोकायुक्त

जयपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रताप कृष्ण लोहरा को राजस्थान का नया लोकायुक्त नियुक्त किया हैं। राज्य सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को लोकायुक्त पद पर न्यायाधीश लोहरा की नियुक्ति की। जस्टिस लोहरा अगले पांच साल तक प्रदेश के लोकायुक्त रहेंगे। नियुक्ति के बाद जोधपुर स्थित उनके आवास पर राजस्थान उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशों से लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी हैं। पीके लोहरा ने नियुक्ति के बाद विश्वास व्यक्त किया कि जिस ईमानदारी और निष्ठा से न्यायपालिका में उन्होंने अपनी सेवाएं दी है, उसी तरह इस दूसरे दायित्व को भी निभाने की कोशिश करेंगे। उनके नाना स्टेट के जमाने में न्यायाधीश थे। उन्हीं की प्रेरणा से इस क्षेत्र में आगे बढऩे में प्रेरणा मिलती रही। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी को निभाना एक चुनौती है, लेकिन आदमी यह तय कर ले तो कुछ भी मुश्किल है। यदि ईमानदारी से काम करेंगे तो बेहतर नतीजे अवश्य मिलेंगे। सेवानिवृति के बाद उनकी कोई ऐसी ख्वाहिश नहीं थी। उनका राजनीतिक बैकग्राउंड भी नहीं रहा है। गौरतलब है कि लोकायुक्त का पद लम्बे समय से खाली चल रहा था। हाल ही में राज्य विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी राज्य में लोकायुक्त का पद खाली होने का मामला उठाया था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in