formation-of-vigilance-committee-to-prevent-scams-and-irregularities-of-credit-co-operative-societies
formation-of-vigilance-committee-to-prevent-scams-and-irregularities-of-credit-co-operative-societies

क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के घोटालों एवं अनियमिताओं की रोकथाम को विजिलेंस समिति का गठन

जयपुर, 23 जून(हि.स.)। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को कहा कि मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए पांच सदस्य विजिलेंस समिति का गठन कर दिया गया है। आंजना ने कहा कि रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां की अध्यक्षता में गठित विजिलेंस समिति में विशिष्ठ शासन सचिव, विधि (विधायी प्रारूपण) विभाग, उप महानिरीक्षक पुलिस (द्वितीय) एसओजी एवं विशेषाधिकारी, सहकारिता विभाग को सदस्य तथा अतिरिक्त रजिस्ट्रार, बैंकिग, सहकारी समितियां को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि यह कमेटी मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटियों द्वारा किये जा रहे घोटालों व अनियमिताओं की पुनरावृत्ति की रोकथाम के लिए युक्तियुक्त कार्य करेगी। इसी प्रकार यह कमेटी वर्ष में 2 बार इन क्रेडिट सोसायटियों की एवं उनकी बुक ऑफ अकाउंट का निरीक्षण करवाया जाना भी जांच सुनिश्चित करेगी। यह कमेटी स्थाई होगी और कमेटी का प्रशासनिक विभाग सहकारिता विभाग होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in