for-the-third-time-this-month-in-rajasthan-corona-did-not-kill-any-patient
for-the-third-time-this-month-in-rajasthan-corona-did-not-kill-any-patient

राजस्थान में इस महीने तीसरी बार कोरोना ने नहीं ली किसी मरीज की जान

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण से पीडि़त नए मरीजों की रफ्तार अब राजधानी जयपुर समेत कुछेक जिलों तक सिमट गई है। कई जिलों में संक्रमण की गति या तो थम गई है या फिर संक्रमण कम हो गया है। इसी का असर है कि गुजरे कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए रोगियों की संख्या शून्य आ रही है। इस महीने राज्य में यह तीसरा मौका रहा, जब कोरोना ने प्रदेश में एक भी मरीज की जान नहीं ली। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी किए स्टेट बुलेटिन में राज्य के 22 जिलों में 201 नए मरीजों की पुष्टि की गई। राहत यह रही कि प्रदेश के 11 जिलों भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर तथा टोंक में शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या शून्य रही। जबकि, 15 जिलों में केवल इक्का-दुक्का मरीज ही मिले। राजधानी जयपुर समेत सिर्फ सात जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा। अजमेर में 15, अलवर में 13, भीलवाड़ा में 10, जयपुर व कोटा में 41-41, जोधपुर में 21 तथा नागौर जिले में 20 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 9 से अधिक नहीं बढ़ पाया। इस अवधि में 416 संक्रमित मरीजों को कोरोना से राहत मिल गई। इस कारण राज्य में सक्रिय केस कम होकर 3 हजार 719 ही रह गए हैं। जयपुर जिले में शुक्रवार को मिले 41 नए कोरोना पॉजिटिव जिले के 19 इलाकों से मिले हैं। राहत की बात यह है कि अब संक्रमण का असर कम इलाकों तक सिमट रहा है। अधिकतम मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा मरीज मालवीय नगर से मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्चर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in