Food items will be collected for agitating farmers in Seva Dal's Kisan Sangharsh Yatra
Food items will be collected for agitating farmers in Seva Dal's Kisan Sangharsh Yatra

सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा में आंदोलनरत किसानों के लिए जुटाई जाएगी खाद्य सामग्री

जयपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस सेवादल की ओर से सोमवार से किसान संघर्ष यात्रा शुरू की गई। यात्रा को जयपुर के शहीद स्मारक से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सेवा दल की ओर से यह संघर्ष यात्रा हर जिला और ब्लॉक स्तर से गुजरेगी। कांग्रेस सेवादल ने तय किया है कि किसान आंदोलन को किसी कमी से न जूझना पड़े, इसके लिए वह प्रदेश में एक किसान संघर्ष यात्रा निकालेंगे। इस संघर्ष यात्रा के जरिए किसानों के लिए राजस्थान का समर्थन तो जुटाया ही जाएगा। साथ ही किसान आंदोलन में किसी चीज की कमी ना हो, इसके लिए भामाशाहों से किसानों के लिए खाद्य सामग्री एकत्र की जाएगी। यह संघर्ष यात्रा अलवर, करौली, टोंक, बारां, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जालोर, जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर, चूरू और सीकर के अलग-अलग जिलों में होते हुए वापस 11 जनवरी को जयपुर के सेवादल मुख्यालय पर विसर्जित होगी। सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह ने कहा कि सेवादल इस किसान संघर्ष यात्रा के जरिए प्रदेश के हर क्षेत्र में जाएगी और भामाशाहों और जनता से किसानों के लिए समर्थन मांगेगी। किसान संघर्ष यात्रा के जरिए राजस्थान की अलग-अलग जगह की मिट्टी और पानी को सिंबॉलिक तौर पर आंदोलन स्थल पर लेकर जाया जाएगा। जो मिट्टी और पानी राजस्थान से ले जाया जाएगा, उसके जरिए संदेश दिया जाएगा कि किसानों के स्वाभिमान और सम्मान की जीत के लिए राजस्थान भी साथ खड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in