food-items-to-increase-immunity-for-the-children-of-mental-deprived-homes-in-collaboration-with-the-district-collectorate-officials
food-items-to-increase-immunity-for-the-children-of-mental-deprived-homes-in-collaboration-with-the-district-collectorate-officials

जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों के सहयोग से मानसिक विमंदित गृह के बालकों के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री रवाना

जयपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास केन्द्र जामडोली के बालकों एवं महिलाओं के लिए इम्यूनिटी बढाने वाली खाद्य सामग्री को मंगलवार जिला कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ रहा है, इसे देखते हुए मानसिक विमंदित बालकों के लिए जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों द्वारा यह खाद्य सामग्री अपने योगदान से जुटाई गई है। उनके लिए संतरा, नींबू, च्यवनप्राश, देसी घी, गिलोय आदि सामग्री भेजी गई है। अभी इस केन्द्र में 322 बच्चे एवं चार दर्जन वृद्ध महिलाएं निवासित हैं। इसका संचालन राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। सामग्री रवाना करते समय अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, उत्तर बीरबल सिंह, चतुर्थ अशोक कुमार, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं अभियान के समन्वयक अमिताभ शुक्ला भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in