following-communal-tension-the-silence-of-curfew-is-spreading-in-chhabra-on-monday-as-well
following-communal-tension-the-silence-of-curfew-is-spreading-in-chhabra-on-monday-as-well

सांप्रदायिक तनाव के बाद छबड़ा में सोमवार को भी पसरा रहा कफ्र्यू का सन्नाटा

कोटा, 12 अप्रैल (हि. स.)। बारां जिले के छबड़ा कस्बे में रविवार को हुए सांप्रदायिक बवाल और लाठीचार्ज के बाद लागू किए गए कफ्र्यू के कारण दूसरे दिन सोमवार को भी पचास हजार की बड़ी आबादी घरों में कैद ही रही। छबड़ा कस्बे में कफ्र्यू लगा हुआ है। इंटरनेट भी बंद है। सुबह से लोगों के घर न दूध पहुंचा और न ही पानी की सप्लाई हुई। सांप्रदायिक बवाल के बाद बड़ी संख्या में बिजली की लाइन भी जल गई थी। इससे सप्लाई बाधित है। शनिवार शाम मामूली कहासुनी को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना ने रविवार को बड़े उपद्रव का रूप ले लिया था। आगजनी, बवाल और लाठीचार्ज के बाद प्रशासन ने कस्बे में रविवार शाम 4 बजे से कफ्र्यू लगा दिया था। कफ्र्यू के कारण कस्बे में करीब हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। मेडिकल की जरूरत के लिए घर से निकलने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस किसी भी तरह का जोखिम नहीं ले रही है। कफ्र्यू के कारण सोमवार सुबह लोगों को दूध तक नहीं मिला। घरों में पानी भी नहीं पहुंचा। शहर में जगह-जगह बिजली की समस्या भी आ रही है। इसका कोई समाधान नहीं हो सका है। एक दिन पहले हुए उपद्रव से लोग सहमे हैं। मामले में पुलिस ने रविवार को सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बारां के छबड़ा कस्बे में शनिवार देर शाम हुई चाकूबाजी को लेकर रविवार को दो पक्ष भिड़ गए थे। रविवार को विवाद बढ़ गया। बेकाबू भीड़ ने कस्बे में 12 दुकानें, दो बसें, दो बाइक और एक राख ढोने वाला ट्रोला फूंक दिया। लूटपाट भी की गई। मेडिकल स्टोर तक को नहीं छोड़ा। पथराव में कई लोगों के साथ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस के गोले भी छोडऩे पड़े। 11-12 हवाई फायर भी किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in